भूकंप के जबरदस्त झटकों से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 6.3 रही तीव्रता... दहशत में लोग

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 12:20 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  इंडोनेशिया के वेस्ट पपुआ प्रान्त में मंगलवार को एक जबरदस्त भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6.3 मैग्नीट्यूड मापी गई। इसे जर्मन जियोसाइंसेज अनुसंधान केंद्र (GFZ) और अन्य एजेंसियों ने दर्ज किया है। भू‑गर्भीय रिपोर्टों में बताया गया है कि भूकंप की तीव्रता 10 किलोमीटर (लगभग 6.2 मील) की गहराई पर थी। घटना के बाद तूफानी चेतावनी नहीं दी गई है। अभी तक कोई हताहत या बड़ी भौतिक क्षति होने की खबर नहीं है।

इंडोनेशिया में भूकंप आना आम बात
इंडोनेशिया “रिंग ऑफ फायर” नामक क्षेत्र में है, जहां जमीन की सतह (tectonic plates) अक्सर हिलती‑जुलती रहती है, इसलिए वहाँ भूचाल होना आम बात है। इस तरह की घटनाएं अक्सर जरुरी सतर्कता, स्थानीय अधिकारियों की जांच और संभावित बचाव कार्यों की जरुरत को दिखाती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News