Earthquake: भूकंप के जोरदार झटकों से यहां फिर कांपी धरती, घरों से बाहर भागे लोग, Video में देखें खौफनाक मंजर

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 08:40 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में एक बार फिर धरती हिली है। बुधवार रात को देश के उत्तर-पश्चिमी राज्य जूलिया में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिससे लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए।

कोलंबिया में भी महसूस हुए झटके

रिपोर्ट के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। इसका केंद्र मेने ग्रांडे कस्बे से लगभग 24 किलोमीटर दूर था जो कि माराकाइबो झील के पास स्थित है। यह इलाका वेनेजुएला के सबसे महत्वपूर्ण तेल उत्पादक क्षेत्रों में से एक है। भूकंप के झटके वेनेजुएला के साथ-साथ पड़ोसी देश कोलंबिया में भी महसूस किए गए। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

 

 

भारत में भी आया था भूकंप

वेनेजुएला के अलावा भारत में भी हाल ही में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

महाराष्ट्र: मंगलवार रात को महाराष्ट्र के लातूर जिले में 2.3 तीव्रता का हल्का भूकंप आया। इसका केंद्र मुरुड अकोला गांव में था जिसकी गहराई 5 किलोमीटर थी।

असम: इसी साल 14 सितंबर को असम और उत्तर-पूर्व भारत के कई हिस्सों में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका केंद्र असम के उदलपुरी के पास था। गनीमत यह रही कि इस भूकंप से भी किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News