Earthquake : सुबह-सुबह भूकंप से फिर हिली रूस की धरती, 7.8 की तीव्रता के झटके से मची दहशत
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 06:34 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः रूस के दूर‑पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप के समीप आज सुबह एक जबरदस्त भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 7.8 मैग्नीट्यूड मापी गई। USGS ने बताया कि भूकंप का केंद्र Petropavlovsk‑Kamchatsky से लगभग 127‑128 किलोमीटर पूर्व और ज़मीन से लगभग 10 किलोमीटर गहराई पर था।
सुनामी चेतावनी और स्थिति
भूकंप के बाद तटीय इलाकों के लिए तुरंत त्सुनामी चेतावनी जारी की गई थी, विशेष रूप से कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट के लिए। लेकिन कुछ समय बाद सुनामी खतरा वापस ले लिया गया। झटके के तुरंत बाद क्षेत्र में कई aftershocks हुए, इनमें सबसे तेज़ झटका लगभग 5.8 मैग्नीट्यूड का दर्ज़ किया गया।
प्रभाव और प्रतिक्रिया
कामचटका प्रांत के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव (Vladimir Solodov) ने लोगों से शांत रहने का आग्रह किया और राहत‑संस्थाओं व आपात सेवाओं को सतर्क रहने का आदेश दिया। शुरुआती रिपोर्टों में ज़हरीनी या बड़े भौतिक नुकसान की कोई पुष्ट सूचना नहीं मिली है। भवनों के झटके महसूस किए गए, लेकिन कोई बड़ी धराशायी स्थिति रिपोर्ट नहीं हुई है।
कामचटका क्षेत्र प्रशांत महासागर के “रिंग ऑफ फायर” में आता है, जहां प्लेट टेक्टॉनिक्स की गतिविधियां अक्सर भूकंप व ज्वालामुखी गतिविधियों का कारण बनती हैं। इस क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में कई बड़े भूकंप हो चुके हैं: एक 8.8 मैग्नीट्यूड का भीषण भूकंप 29 जुलाई 2025 को आया था, तथा लगभग एक हफ्ते पहले 7.4 मैग्नीट्यूड के झटके दर्ज किए गए थे।