कोरोना वायरस के संदिग्ध मामले सामने आने पर इटली में रोका गया जहाज

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 10:52 PM (IST)

सिवितावेकियाः इटली में गुरुवार को छह हजार से अधिक पर्यटकों को ले जा रहे एक जहाज पर कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आने पर जहाज को रोक दिया गया।
PunjabKesari
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि सिवितावेकिया में कोस्टा क्रोसिएरे के जहाज पर बुखार से पीड़ित एक महिला को देखने के लिए तीन डॉक्टर और एक नर्स चढ़े जिसके बाद चीनी जोड़े से लिए गए नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया। कोस्टा क्रोसिएरे जहाज में करीब सात हजार लोग सवार थे। मकाउ की एक 54 वर्षीय महिला को पृथक जगह रखा गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News