सीनेटरों का ट्रम्प प्रशासन से आग्रह, दोहरे उपयोग वाली प्रौद्योगिकी को चीन से बचाएं

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 06:00 PM (IST)

वॉशिंगटन: दो दर्जन से अधिक सीनेटरों के एक समूह ने आज ट्रम्प प्रशासन से अपील की कि चीन से महत्पूर्ण सैन्य और दोहरे उपयोग वाले प्रौद्योगिकी की सुरक्षा की जाए। सीनेटरों ने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री जिम मैटिस को पत्र लिखा कि इस पर सवाल नहीं हो सकता कि चीन अमेरिका को आर्थिक और सैन्य रूप से पीछे छोडऩे का प्रयास कर रहा है और दुनिया का सुपरपावर बनना चाहता है । उन्होंने कहा कि न तो संघीय सरकार को और न ही निजी अमेरिकी कंपनियों को उसे इस प्रयास में सहयोग और बढ़ावा देना चाहिए।

पत्र में कहा गया है कि इस परिप्रेक्ष्य में हम आपसे आग्रह करते हैं कि अमेरिका निर्मित सैन्य प्रौद्योगिकियों और सेमीकंडक्टर सहित दोहरे उपयोग वाली उन्नत प्रौद्योगिकियों को चीन को स्थानांतरित करने के प्रतिबंध पर नरमी बरतने के किसी भी प्रस्ताव को खारिज किया जाए। पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले सीनेटरों में चक शूमर, मार्को रूबियो, डियाना फिंस्टीन, सुसान कोलिन्स, शेरॉड ब्राउन, मार्क वार्नर, टेड क्रूज, कमला हैरिस, चक ग्रासले और जॉन कॉर्निन शामिल हैं।       
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News