सऊदी अरब, UAE वैट लगाने वाले पहले खाड़ी देश

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2018 - 02:59 AM (IST)

दुबई: खाड़ी देशों में सोमवार को नए साल की शुरुआत एक नई व्यवस्था से हुई। लंबे समय तक कर-मुक्त कहे जाने वाले खाड़ी देशों में सोमवार से मूल्यवद्र्धित कर (वैट) व्यवस्था शुरू की गई है और इसे लागू करने वालों में सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यू.ए.ई.)सबसे पहले हैं। सऊदी अरब ने नए साल के मौके पर वैट के अलावा पैट्रोल कीमतों में 127 प्रतिशत तक की वृद्धि करके ग्राहकों को एक और झटका दिया है। हालांकि इस वृद्धि की घोषणा पहले से नहीं की गई थी और यह कल मध्यरात्रि से ही लागू हो गई है।

4 और खाड़ी देश भी प्रतिबद्ध
4 और खाड़ी देश बहरीन, कुवैत, ओमान और कतर भी वैट लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन वे इस पर अगले साल तक निर्णय लेंगे। पैट्रोल की कीमतों में सऊदी अरब में यह दो साल में दूसरी वृद्धि है। हालांकि यह अब भी दुनिया में सबसे सस्ते पैट्रोल वाले देशों में से एक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News