मॉडल ने पवित्र दीवार के सामने करवाया न्यूड फोटो शूट, मच गया बवाल (pics)

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 10:56 AM (IST)

यरूशलमः इसराईल की राजधानी यरूशलम में एक मॉडल  द्वारा करवाए गए फोटोशूट  कारण बवाल मच गया है। दरअसल, बेल्जियम की एक मॉडल ने येरूशलम की पवित्र दीवार के सामने अपनी न्यूड फोटो खिंचवाई जिस पर यहूदी समुदाय भड़क गया और धार्मिक दुर्भावना का आरोप लगा रहा है।

PunjabKesariमॉडल मेरिसा पापेन ने येरूशलम दौरे की कई सारी तस्वीरें अपनी वेबसाइट पर पोस्ट की हैं. उन्होंने एक छत पर झुककर पश्चिमी दीवार की ओर देखते हुए न्यूड फोटोशूट कराया है।इनमें से एक तस्वीर में वो इजराइल के झंडे में भी लिपटी नजर आ रही हैं और एक दूसरी फोटो में येरूशलम की पवित्र दीवार के सामने न्यूड होकर पोज दे रही हैं। यहूदी समुदाय के लिए ये दीवार बहुत अहम है। वो यहां पर प्रार्थना करते हैं।

PunjabKesari
बता दें कि येरूशलम यहूदियों, मुसलमानों और ईसाइयों के लिए बहुत पवित्र तीर्थस्थल है। मेरिसा की तस्वीरों पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।  
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब मेरिसा पापेन नाम की नाम की ये मॉडल फोटोशूट की वजह से विवादों में है।
PunjabKesari
इससे पहले उन्होंने मिस्र के एक प्राचीन मंदिर के अंदर न्यूड फोटोशूट करवाया था जिसकी वजह से उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। मेरिसा ने 'द टाइम्स ऑफ़ इसराइल' वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सफाई दी कि उन्होंने दीवार के सामने पोज इसलिए दिया क्योंकि वहां से तस्वीर बेहतर आ रही थी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Related News