यात्रियों से भरी बस पलटने से हुआ बड़ा हादसा, 13 की मौत, कई घायल...मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 10:21 PM (IST)
तेहरानः ईरान के मध्य भाग में एक राजमार्ग पर एक यात्री बस के पलट जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक अन्य घायल हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना' ने यह खबर दी है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात यह बस इस्फ़हान से पूर्वोत्तर शहर मशहद जा रही थी, तभी वह राजमार्ग की केंद्रीय रेलिंग से टकराकर विपरीत लेन में चली गई और फिर वहां एक टैक्सी से टकराने के बाद पलट गई।
‘इरना' ने खबर दी है कि इस दुर्घटना में बस के ग्यारह यात्री और टैक्सी में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह महिलाओं एवं सात पुरुषों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के तत्काल बाद एम्बुलेंस और बचाव इकाइयों समेत आपातकालीन टीम को घटनास्थल पर भेजा गया।
ईरान में दुनिया के सबसे खराब ट्रैफिक सेफ्टी रिकॉर्ड में से एक है, जहां हर साल लगभग 20,000 मौतें होती हैं। इस गंभीर संख्या का कारण ट्रैफिक कानूनों की बड़े पैमाने पर अनदेखी, असुरक्षित गाड़ियां और इसके विशाल ग्रामीण इलाकों में अपर्याप्त इमरजेंसी सेवाएं हैं।
