ईरान में क्रांतिकारी सैनिकों व आतंकवादियों में संघर्ष, 6 मरे

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2018 - 06:33 PM (IST)

बेरुतः पश्चिमी ईरान में रिवोल्युशनरी गार्ड (क्रांतिकारी सैनिकों) और आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के बीच हुए संघर्ष के दौरान 6 लोग मारे गए। तस्नीम संवाद समिति ने एक शीर्ष गार्ड कमांडर के हवाले से बताया कि कल हुई इस घटना में तीन रिवोल्यूशनरी गार्ड और तीन आईएस आतंकवादी मारे गए हैं।

गार्ड के आधिकारिक न्यूज साईट सीपाह न्यूज के मुताबिक गार्डाें द्वारा हमला किए जाने से पहले ईरान की पश्चिमी सीमा पार करने के बाद 21 आईएस लड़ाकों की एक टीम का पता चला।  इस दौरान 16 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो भाग गए। उन दोनों को भी घेर लिया गया है।

गत वर्ष जून में, आईएस आतंकवादियों ने तेहरान में संसद और देश के संस्थापक अयातुल्ला रुहोल्लाह खोमेनी के मकबरे पर पर हमला किया था जिसमें कम से कम 18 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए। उस हमले में हमलावर ईराकी सीमा के पास पश्चिमी ईरान के कुर्द क्षेत्र के ईरानी कुर्द थे। इसके बाद इस हमले के जवाब में गार्ड ने सीरिया स्थित आईएस ठिकानों पर कई मिसाइल भी दागे थे। 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News