चीन की खदान में हुए धमाके के चलते फंसे 22 श्रमिकों को बचाने में जुटा बचाव दल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 05:46 PM (IST)

बीजिंग, 12 जनवरी (एपी) चीन के पूर्वी हिस्से में दो दिन पहले आंशिक रूप से निर्मित सोने की खदान में हुए विस्फोट के चलते फंसे 22 श्रमिकों को निकालने के लिए मंगलवार को बचाव दल प्रयासरत रहा। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

रिपोर्ट के मुताबिक, फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए बचाव दल के करीब 300 कर्मचारी बाधाओं को दूर करने में लगे हुए हैं। हालांकि, श्रमिकों के बारे में कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

पूर्वी प्रांत के शानडोंग स्थित निर्माणाधीन खदान में हुए धमाके के कारणों की घोषणा नहीं की गई है।

खदान के प्रबंधकों ने सोमवार शाम तक भी स्थानीय प्रशासन को धमाके के संबंध में जानकारी नहीं दी थी।

चीन के खनन उद्योग में सबसे अधिक ध्यान कोयले पर दिया जाता है और खदानों में विस्फोट, बाढ़ और गैस लीक होने जैसे कारणों से हर साल करीब 5,000 लोग जान गंवा देते हैं।

एपी शफीक दिलीप दिलीप 1201 1731 बीजिंग

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News