ट्विटर ने जॉर्ज फ्लॉयड को श्रद्धांजलि वाला ट्रंप प्रचार अभियान का वीडियो हटाया

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 05:31 PM (IST)

वाशिंगटन, पांच जून (एपी) ट्विटर ने ट्रंप प्रचार अभियान की ओर से जॉर्ज फ्लॉयड को श्रद्धांजलि देने के लिए अपलोड किए गए वीडियो को कॉपी राइट संबंधी दावे के बाद हटा दिया है।

इस घटना ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सोशल मीडिया के बीच के तनाव को और बढ़ा दिया गया है।

ट्विटर ने टीमट्रंप हैंडल से पोस्ट किए गए वीडियो को डिजेबल (इसे कोई देख नहीं सकता) करते हुए वहां संदेश लिखा है, ‘‘कॉपीराइट मालिक के दावे के जवाब में इस वीडिया (वीडियो) को डिजेबल किया जाता है।’’
हालांकि यह वीडियो अभी भी राष्ट्रपति ट्रंप के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है और इसमें शुरुआत में फ्लॉयड की तस्वीरें लगी हुई है। गौरतलब है कि फ्लॉयड की हिरासत में हुई मौत के बाद देश में हिंसक और शांतिपूर्ण, दोनों तरीके स प्रदर्शन जारी हैं।

ट्विटर ने एक बयान मे कहा है, ‘‘हमारी कॉपीराइट नीति के अनुसार, हम कॉपीराइट मालिक या उनके कानूनी प्रतिनिधि की ओर से भेजे गए वैध कॉपीराइट दावों पर जवाब देते हैं।’’
हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि वीडियो पर कॉपीराइट का दावा किसने किया है।
एपी अर्पणा उमा उमा 0506 1733 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News