ईरान के खिलाफ युद्ध थोपा गया तो पीछे नहीं हटूंगा : रूहानी

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2017 - 05:55 PM (IST)

अंकारा:ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि देश के विरुद्ध युद्ध स्थिति पैदा करने वालों से वह पीछे हटने वाले नहीं हैं।

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार अमरीका में डोनॉल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव पर रूहानी ने कहा है कि उनके देश पर युद्ध उन्माद थोपने की कोशिश पर वह पीछे भागने वाले नहीं हैं।रूहानी द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए प्रसारण में कहा गया है इस इलाके के कुछ महत्वपूर्ण हस्तियों के अलावा अमरीका ईरान को धमकी दे रहा है।उन लोगों को यह समझना चाहिए कि ईरान के साथ धमकी की भाषा नहीं चलेगी।उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ युद्ध की स्थिति बनाई गई तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News