''अंडरगार्मेंट्स जरूर पहनें'' क्रू मेंबर्स के लिए पाकिस्तानी एयरलाइंस का अनोखा नियम

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 09:24 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने अपने सभी स्टॉफ मेंबरों को अजीबो-गरीब फरमान जारी किया है। PIA ने अपने सभी स्टॉफ मेंबरों के लिए सही से अंडरगार्मेंट्स पहनने के लिए नए नियम बनाए हैं। एयरलाइंस के अनुसार, सही से ड्रेसअप नहीं करने से एयरलाइंस की छवि पर असर पड़ता है और यह देश की संस्कृति के खिलाफ भी होता है। इस नियम का सही से पालन हो इसके लिए ग्रूमिंग अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए गए है। नियम तोड़ने वालों के लिए कार्रवाई भी होगी।

 

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का यह नया फरमान पुरुष और महिला, दोनों ही तरह के स्टाफ मेंबरों के लिए है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन में सभी स्टॉफ मेंबरों को ड्रेसअप को लेकर सख्त हिदायत दिए गए है।

 

एयरलाइंस के तरफ से इस नोटिफिकेशन को जारी करने वाले जनरल मैनेजर फ्लाइट सर्विस आमिर बशीर ने बताया कि फ्लाइट के दौरान क्रू मेंबर द्वारा सही से तैयार नहीं होने पर एयरलाइंस की छवि खराब होती है। कपड़ों से लेकर अंडरगार्मेंट्स तक सभी पर सही से ध्यान रखना जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News