जब पाकिस्तान के नक्शे में कश्मीर को दिखाया भारत का हिस्सा

punjabkesari.in Saturday, May 14, 2016 - 01:45 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को ताजिकिस्तान की राजधानी में कासा 1000 विद्युत परियोजना का उद्घाटन करने के दौरान उस समय बेहद उलझन भरी स्थिति का सामना करना पड़ा जब पाकिस्तान के मानचित्र में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर(पीओके) को भारत का हिस्सा दिखाया गया।  
 
मानचित्र में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि पीओके और गिलगिट बाल्टिस्तान भारत का हिस्सा है। इस घटना की स्थानीय सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली जिसके बाद पाकिस्तान के विदेश विभाग ने इस पर सफाई देते हुये इस मामले को शांत कराने की कोशिश की।  
 
स्थानीय मीडिया ने कासा उद्घाटन समारोह के आयोजकों और अधिकारियों की खिचाई करते हुये कहा कि किसी भी अधिकारी का ध्यान इस लापरवाही पर नहीं गया। उद्घाटन समारोह स्थल पर कई राजदूत भी मौजूद थे लेकिन किसी का भी ध्यान इस भूल पर नहीं गया।   
 
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के मानचित्र में भूल की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले पिछले वर्ष भी पंजाब विश्वविद्यालय लाहौर के एक अध्यापक ने वर्कशॉप में कश्मीर को पाकिस्तान का अंग नहीं दिखाया था। अध्यापक को इसके बाद तीन महीने के लिये निलंबन की सजा दी गयी थी। 
 
इसके अलावा एक निजी चैनल ने गत वर्ष सीधे प्रसारित होने वाले अपने एक कार्यक्रम में कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा नहीं दिखाया था। इस बीच पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने मामले के संबंध में स्पष्टीकरण न देते हुये एक बयान जारी कर मीडिया पर निशाना साधा है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News