भीषण गर्मी के बीच रावलपिंडी में पानी की किल्लत, लोग 4000 हजार रुपए में खरीद रहे एक वाटर टैंकर
punjabkesari.in Sunday, Jul 11, 2021 - 03:40 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान का रावलपिंडी इन दिनों पानी की भारी किल्लत के संकट से जूझ रहा है। रावलपिंडी में पानी का संकट इतना गहरा गया है कि वहां के लोगों को अब हफ्ते में सिर्फ तीन दिन ही पानी मिल रहा है। पानी की किल्लत के साथ ही रावलपिंडी में लूट मच गई है। लोगों को 3000 रुपए से 4000 रुपए में पानी का एक टैंकर बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं एक टैंकर के लिए लोगों को कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, शहर का भूजल स्तर लगभग 700 फीट नीचे चला गया और रावल बांध और खानपुर बांध में पानी अपने सबसे निचले स्तर को छू रहा है जिसकी वजह से शहर में पानी की कमी काफी बढ़ गई है। पानी के लिए लोग घंटों-घंटों कतारों में लग रहे हैं। दरअसल भीषण गर्मी के कारण पानी संकट इस बार ज्यादा गहराया है। वहां के स्थानीय लोग पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि हफ्ते में तीन दिन पानी आ रहा है लेकिन वो भी काफी कम। अगर बाहर से टैंकर भी मंगवा रहे हैं तो उसे पहुंचने में भी कई दिन लग रहे हैं और इसके लिए मोटी रकम वसूली जा रही है।