ईरान के प्रति नजरीया बदले फ्रांस: नेतन्याहू

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 03:09 PM (IST)

पेरिसः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फ्रांस से ईरान के‘क्षेत्रीय आक्रामकता’को देखते हुए उसके प्रति अपने नजरीये में बदलाव लाने की अपील की है।  श्री नेतन्याहू वर्ष 2015 में हुए अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौता से अमेरिका के हटने और ईरान पर दोबारा प्रतिबंध लगाने के बाद यूरोपीय संघ के देशों ब्रिटेन, फ्रांस तथा जर्मनी को समझाने के सिलसिले में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ वार्ता के लिए पेरिस में है।

उन्होंने मंगलवार को कहा,  मैंने फ्रांस से जेसीपीओए (ईरान समझौते) से हटने के लिए नहीं कहता क्योंकि मुझे लगता है कि यह मूल रूप से आर्थिक ताकतों के दबाव से समाप्त होने जा रहा है। यदि आपके पास खराब समझौता है तो आपको इससे चिपकने की जरूरत नहीं है, विशेषकर यदि आप देखते हैं कि ईरान एक के बाद एक देश पर विजय प्राप्त कर रहा है और आप (मध्य पूर्व) क्षेत्र में ईरान के आक्रामकता को समाप्त नहीं कर सकते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News