400 flights cancelled: हवाई अड्डे पर हाहाकार! इस देश में बर्फीले तूफान में मचाया तांडव, एयरपोर्ट पर फंसे सैकड़ों भारतीय यात्री
punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 12:22 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क। नीदरलैंड्स में भारी बर्फबारी और भीषण पाले (Frost) ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। यूरोप के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक एम्स्टर्डम शिफोल पर लोगों का हहलार मच गया है। परिचालन ठप होने से सैकड़ों भारतीय यात्री वहां फंस गए हैं। बर्फीले मौसम के कारण न केवल उड़ानें बल्कि रेल सेवाएं भी पूरी तरह रुक गई हैं।
शिफोल हवाई अड्डे पर हाहाकार
नीदरलैंड्स में पड़ रही कड़ाके की ठंड और लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से हवाई अड्डे पर संकट की स्थिति पैदा हो गई है। अब तक 400 से अधिक उड़ानें रद्द या विलंबित (Delayed) की जा चुकी हैं। रनवे पर जमी बर्फ और कम दृश्यता (Visibility) के कारण विमानों का टेक-ऑफ और लैंडिंग करना असंभव हो गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनलों पर बड़ी संख्या में यात्री मौजूद हैं जिनमें भारी तादाद भारतीयों की है। आगे की यात्रा को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है क्योंकि एयरलाइंस कंपनियां अगली उड़ान का समय नहीं बता पा रही हैं।
भारतीय दूतावास से मदद की गुहार
संकट में फंसे भारतीय यात्रियों ने हेग स्थित भारतीय दूतावास और कांसुलर अधिकारियों से संपर्क साधा है। यात्री सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से निम्नलिखित सहायता मांग रहे हैं:
-
टिकट री-बुकिंग: रद्द हुई उड़ानों के बदले दूसरी उड़ानों में जगह दिलाने में मदद।
-
रहने और खाने की व्यवस्था: हवाई अड्डे पर फंसे होने के कारण आवास (Accommodation) और भोजन की समस्या खड़ी हो गई है।
-
यात्रा गाइडेंस: फंसे हुए लोगों को सही जानकारी और मार्गदर्शन की सख्त जरूरत है।
दूतावास के अधिकारी स्थानीय प्रशासन और एयरलाइंस के साथ संपर्क में हैं ताकि भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके।
ट्रेनें और सड़क यातायात भी प्रभावित
नीदरलैंड्स में केवल आसमान ही नहीं बल्कि जमीन पर भी परिवहन थम गया है। पटरियों पर बर्फ जमने के कारण अधिकांश ट्रेन सेवाएं निलंबित हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। पाले के कारण सड़कों पर भारी फिसलन है जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
