VIDEO: नेपाल में विरोध प्रदर्शन के बीच आसमान से होने लगी पैसों की बारिश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 06:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नेपाल में इन दिनों हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। देश में लगातार हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दबाव में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। ये प्रदर्शन Gen-Z यानी 1997 से 2012 के बीच जन्मे युवाओं के नेतृत्व में हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और हाल ही में हुई 19 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाए।

नेताओं के घरों पर हमला, कैश लूटने का वीडियो वायरल

इस्तीफे से कुछ घंटे पहले राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में प्रदर्शन और उग्र हो गया। बालकोट में स्थित ओली के निजी आवास में आग लगा दी गई। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड, राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग और अन्य नेताओं के घरों पर भी हमले किए गए।

ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का के घर में घुसकर प्रदर्शनकारियों ने बड़ी मात्रा में नकदी लूटी और उसे हवा में उड़ा दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Movie scenes becoming real

Minister ke ghar ke bahar paise ki baarish#Nepalprotest
pic.twitter.com/fY4VU6NVeJ

— Komal (@Komal_Indian) September 9, 2025

त्रिभुवन हवाई अड्डे पर उड़ानें स्थगित

देश में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी उड़ान सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। इससे पहले सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सएप, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिससे विरोध और भी तेज हो गया था। हालांकि सोमवार रात सरकार ने ये प्रतिबंध हटा लिए हैं, लेकिन प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा।

कहां-कहां हुआ प्रदर्शन?

प्रदर्शन मुख्य रूप से काठमांडू के कलंकी, कालीमाटी, तहाचल और बनेश्वर क्षेत्रों में हुए। इसके अलावा ललितपुर जिले के च्यासल, चापागौ और थेचो जैसे इलाकों में भी युवाओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया। कलंकी में प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर सड़कों को जाम कर दिया।

ललितपुर के सुनाकोठी इलाके में संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर पर भी पथराव किया गया। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर बैन लगाने का आदेश गुरुंग ने ही दिया था, जिससे युवाओं में गुस्सा और बढ़ गया।

छात्रों का आक्रोश और नारों की गूंज

इन प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हैं। प्रदर्शनकारी "छात्रों को मत मारो" जैसे नारे लगाकर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर रोक लगाना अभिव्यक्ति की आज़ादी को खत्म करने की कोशिश है। इसी वजह से आंदोलन की शुरुआत हुई और अब यह सरकार के खिलाफ बड़े जनांदोलन में बदल चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News