'ये पैसा किसका है?'—पाकिस्तानी स्पीकर ने लहराई नोटों की गड्डी! 12 नेताओं में मच गई खींचतान, देखें Video
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 12:32 AM (IST)
इंटरनेशनल डेक्सः पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में हाल ही में एक मज़ेदार लेकिन शर्मनाक घटना हुई। सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान स्पीकर अयाज सादिक को PKR 5,000 के 10 नोटों का बंडल (कुल लगभग PKR 50,000, यानी करीब ₹16,500) फर्श पर पड़ा मिला। उन्होंने सोचा कि क्यों न पता लगाया जाए कि यह पैसा किसका है। लेकिन मामला इतनी जल्दी मजाक में बदल जाएगा, यह शायद उन्हें भी उम्मीद नहीं थी।
स्पीकर का सवाल—“पैसा किसका है?” और 12 सांसदों ने हाथ उठा दिए
स्पीकर ने जैसे ही हाथ में पैसे लहराते हुए पूछा—“ये पैसा किसका है? जिसका भी है, हाथ उठाकर बता दें।” बस फिर क्या था…देखते ही देखते 12–13 सांसदों ने हाथ उठा दिए, जबकि नोट तो सिर्फ 10 थे! यह देखकर स्पीकर भी हैरान रह गए और हंसते हुए बोले—“नोट 10 हैं… मालिक 12!” सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए रुक गई और माहौल में ठहाके गूंजने लगे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
पैसे असल में किसके थे?
पाकिस्तान के एक चैनल के मुताबिक, बाद में पता चला कि यह नोट इमरान खान की PTI पार्टी के सांसद मोहम्मद इक़बाल अफ़रीदी के थे। उन्होंने बाद में ये पैसे असेंबली ऑफिस जाकर ले लिए।
🇵🇰 पाकिस्तान के Assembly में अध्यक्ष ने कुछ पैसा दिखाकर कहा कि "ये किसी के पैसे गिर गए है, जिनका है हाथ खड़ा करे"।
— Einstein Yadav (@GYdv28) December 9, 2025
अब जितने पैसे नहीं थे उतने से अधिक सांसदों ने पैसे लेने के लिए अपना हाथ खड़ा कर दिया।😂🤣🤣 pic.twitter.com/fDeJ2xm4Qa
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों का उड़ा मज़ाक
वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान के लोग अपने ही नेताओं पर जमकर तंज कस रहे हैं। किसी ने इसे ईमानदारी टेस्ट कहा, तो किसी ने संसद की हालत पर ताना मारा।
कुछ प्रतिक्रियाएं:
-
एक यूज़र ने लिखा—
“स्पीकर को शरीफ़ ब्रदर्स (नवाज़ और शहबाज़) के 25 मिस्ड कॉल आए होंगे।” -
दूसरे ने कहा—
“ये लोग लाखों-करोड़ों की सैलरी और सुविधाएं लेते हैं, फिर भी 5,000 के नोट पर ऐसे टूट पड़े!” -
एक महिला फेसबुक यूज़र रज़िया सुल्तान ने व्यंग्य करते हुए मरियम नवाज़ को घसीट लिया—
“PMLN इतनी गरीब पार्टी है कि स्पीकर को यह पैसे उन्हें दे देने चाहिए थे… शायद इससे मरियम नवाज़ पतली हो जाती!” -
एक अन्य यूज़र ने लिखा—
“हमारे संसद सदस्यों की ईमानदारी का पूरा हाल इसी घटना से पता चलता है।”
नोट नाटक ने दिखा दी पाकिस्तान की हालत
यह छोटी लेकिन शर्मनाक घटना पाकिस्तान की उस वास्तविक स्थिति का भी प्रतीक बन गई, जहां देश आर्थिक संकट में फंसा है, सरकारी खजाने में पैसे की कमी है और देश IMF सहित अंतरराष्ट्रीय संगठनों से कर्ज लेकर ही अपनी अर्थव्यवस्था चला रहा है। सदन में “नोट नाटक” ने पाकिस्तान की मौजूदा राजनीति और व्यवस्था की हकीकत को मज़ाकिया रूप में उजागर कर दिया।
