'ये पैसा किसका है?'—पाकिस्तानी स्पीकर ने लहराई नोटों की गड्डी! 12 नेताओं में मच गई खींचतान, देखें Video

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 12:32 AM (IST)

इंटरनेशनल डेक्सः पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में हाल ही में एक मज़ेदार लेकिन शर्मनाक घटना हुई। सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान स्पीकर अयाज सादिक को PKR 5,000 के 10 नोटों का बंडल (कुल लगभग PKR 50,000, यानी करीब ₹16,500) फर्श पर पड़ा मिला। उन्होंने सोचा कि क्यों न पता लगाया जाए कि यह पैसा किसका है। लेकिन मामला इतनी जल्दी मजाक में बदल जाएगा, यह शायद उन्हें भी उम्मीद नहीं थी।

स्पीकर का सवाल—“पैसा किसका है?” और 12 सांसदों ने हाथ उठा दिए

स्पीकर ने जैसे ही हाथ में पैसे लहराते हुए पूछा—“ये पैसा किसका है? जिसका भी है, हाथ उठाकर बता दें।” बस फिर क्या था…देखते ही देखते 12–13 सांसदों ने हाथ उठा दिए, जबकि नोट तो सिर्फ 10 थे! यह देखकर स्पीकर भी हैरान रह गए और हंसते हुए बोले—“नोट 10 हैं… मालिक 12!” सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए रुक गई और माहौल में ठहाके गूंजने लगे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

पैसे असल में किसके थे?

पाकिस्तान के एक चैनल के मुताबिक, बाद में पता चला कि यह नोट इमरान खान की PTI पार्टी के सांसद मोहम्मद इक़बाल अफ़रीदी के थे। उन्होंने बाद में ये पैसे असेंबली ऑफिस जाकर ले लिए।

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों का उड़ा मज़ाक

वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान के लोग अपने ही नेताओं पर जमकर तंज कस रहे हैं। किसी ने इसे ईमानदारी टेस्ट कहा, तो किसी ने संसद की हालत पर ताना मारा।

कुछ प्रतिक्रियाएं:

  • एक यूज़र ने लिखा—
    “स्पीकर को शरीफ़ ब्रदर्स (नवाज़ और शहबाज़) के 25 मिस्ड कॉल आए होंगे।”

  • दूसरे ने कहा—
    “ये लोग लाखों-करोड़ों की सैलरी और सुविधाएं लेते हैं, फिर भी 5,000 के नोट पर ऐसे टूट पड़े!”

  • एक महिला फेसबुक यूज़र रज़िया सुल्तान ने व्यंग्य करते हुए मरियम नवाज़ को घसीट लिया—
    “PMLN इतनी गरीब पार्टी है कि स्पीकर को यह पैसे उन्हें दे देने चाहिए थे… शायद इससे मरियम नवाज़ पतली हो जाती!”

  • एक अन्य यूज़र ने लिखा—
    “हमारे संसद सदस्यों की ईमानदारी का पूरा हाल इसी घटना से पता चलता है।”

नोट नाटक ने दिखा दी पाकिस्तान की हालत

यह छोटी लेकिन शर्मनाक घटना पाकिस्तान की उस वास्तविक स्थिति का भी प्रतीक बन गई, जहां देश आर्थिक संकट में फंसा है, सरकारी खजाने में पैसे की कमी है और देश IMF सहित अंतरराष्ट्रीय संगठनों से कर्ज लेकर ही अपनी अर्थव्यवस्था चला रहा है। सदन में “नोट नाटक” ने पाकिस्तान की मौजूदा राजनीति और व्यवस्था की हकीकत को मज़ाकिया रूप में उजागर कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News