समलैंगिक विवाह के मुुद्दे पर जनमत संग्रह के विरोध में प्रदर्शन(Pics)

punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2016 - 05:48 PM (IST)

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के दो बड़े शहरों में आज समलैंगिकों के विवाह के समर्थकों ने इस मुद्दे पर रायशुमारी की सरकार की योजना के विरोध में प्रदर्शन किया। समलैंगिक विवाह के समर्थकों का यह प्रदर्शन कल भी जारी रहेगा।

आस्ट्रेलिया की मध्यम मार्गी दक्षिण पंथी सरकार ने इस संबंध में पिछले महीने संसद में एक विधेयक पेश किया था, जिसमें फरवरी 2017 में समलैंगिक विवाह के मुद्दे पर जनमत संग्रह कराने की व्यवस्था है। मतदाता इसके पक्ष या विपक्ष में अपना वोट देंगे।आज मेलबर्न तथा सिडनी में प्रदर्शन करने वालों ने सरकार से मांग की कि वह बिना जनमत संग्रह के समलैंगिक विवाह को वैध घोषित कर दें। प्रदर्शनकारी इस मुद्दे पर मतदान को अनुचित बता रहे हैं। मध्यम मार्गी वामपंथी पार्टी ने इस विषय पर अपनी राय सार्वजनिक नहीं की है लेकिन उसका कहना है कि जनमत संग्रह के सरकार के विधेयक को संसद में स्वीकृति नहीं मिल पाएगी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News