विमान के ''लैंडिंग गियर'' में छिपकर आए शख्स की मौत, शव मिलने से मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 10:16 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक हवाई अड्डे पर यूरोप से लौट रहे विमान की नियमित जांच के दौरान कर्मचारियों को विमान के ‘लैंडिंग गियर’ में एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने बताया कि यह शव रविवार सुबह विमान की सामान्य रखरखाव प्रक्रिया के दौरान पाया गया।
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है, और मृतक के बारे में फिलहाल कोई पहचान नहीं हो पाई है। विमानन कंपनी ने भी अभी यह नहीं बताया कि शव मिलने वाला विमान किस शहर से आया था।
विशेषज्ञों का कहना: ऊंचाई और ठंड मौत का कारण
विशेषज्ञों के अनुसार, लैंडिंग गियर में छिपकर यात्रा करना बेहद खतरनाक है। विमान की उड़ान के दौरान वहां अत्यधिक ठंड और ऑक्सीजन की कमी होती है। इसलिए इस तरह छिपकर यात्रा करने वाले लगभग तीन-चौथाई लोग जीवित नहीं बच पाते।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
अमेरिका में इस तरह की घटनाएं नई नहीं हैं। जनवरी 2025 में, फोर्ट लॉडरडेल-हॉलीवुड हवाई अड्डे पर जेटब्लू विमान के लैंडिंग गियर में दो शव पाए गए थे। विमान न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी हवाई अड्डे से उड़ान भरकर फोर्ट लॉडरडेल पहुंचा था। दिसंबर 2024 में, शिकागो से माउई पहुंचने के बाद यूनाइटेड एयरलाइंस के एक विमान के व्हील वेल में भी एक शव मिला था। ये घटनाएं दिखाती हैं कि लैंडिंग गियर में छिपकर यात्रा करना बेहद जानलेवा जोखिम भरा होता है।
भारत में भी ऐसा मामला
हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक 13 वर्षीय बच्चा अफगानिस्तान से लैंडिंग गियर में छिपकर भारत आ गया था। विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा तो एयरलाइन कर्मचारियों ने बच्चे को विमान के पास घूमते देखा और उसे तुरंत सीआईएसएफ के हवाले कर दिया। पूछताछ में बच्चे ने बताया कि वह केवल जिज्ञासा के कारण काबुल एयरपोर्ट में विमान के लैंडिंग गियर में छिप गया था। बाद में बच्चे को अफगानिस्तान भेज दिया गया।