मलेशिया में भीषण आग का तांडव, गैस पाइप फटने से 100 से अधिक लोग झुलसे (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 03:59 PM (IST)

International Desk:  मलेशिया में कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में गैस पाइपलाइन फटने से मंगलवार को लगी भीषण आग में 100 से अधिक लोग घायल हो गए और कई मकानों में भारी नुकसान हुआ। कुआलालंपुर के बाहर ‘पुत्रा हाइट्स' में एक गैस स्टेशन के पास लगी आग की लपटें कई किलोमीटर ऊपर तक दिखाई दे रही थीं और कई घंटों तक धधकती रही। यह घटना सार्वजनिक अवकाश के दिन हुई क्योंकि मलेशिया में बहुसंख्यक मुस्लिम ईद के दूसरे दिन जश्न मनाते हैं।

 

A colossal fire erupted today in a Malaysian suburb outside Kuala Lumpur due to a burst gas pipeline, prompting evacuations of nearby homes.

The towering inferno near a gas station in Putra Heights in central Selangor state was visible for miles.pic.twitter.com/ffxSUnTQMP

— Massimo (@Rainmaker1973) April 1, 2025

राष्ट्रीय तेल कंपनी ‘पेट्रोनास' ने एक बयान में कहा कि उसकी एक गैस पाइपलाइन में सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर आग लगी और प्रभावित पाइपलाइन को बाद में बाकी लाइनों से काट दिया गया। आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने कहा कि वाल्व बंद करने से आग बुझ जाएगी। मध्य सेलंगोर राज्य के अग्निशमन विभाग ने ‘स्टार' अखबार को बताया कि 20 मंजिल जितनी ऊंची लपटों वाली आग पर अपराह्न पौने तीन बजे काबू पा लिया गया।

 

#UPDATE 🇲🇾: More footage shows the inferno burning following the gas pipeline/petrol transfer station explosion in Putra Heights, Malaysia South of Kuala Lumpur.

The pipeline is reportedly 500m in length. Residents near the blaze are being warned to evacuate.

No word on… pic.twitter.com/TiOA4TiqiN

— Hexdline (@HexdlineNews) April 1, 2025

‘बरनामा न्यूज' एजेंसी ने सेलंगोर के ‘डिप्टी पुलिस चीफ' मोहम्मद जैनी अबू हसन के हवाले से बताया कि कम से कम 49 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 112 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 63 को झुलसने और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य चोटिल हैं। सेलंगोर के मुख्यमंत्री अमीरुद्दीन शारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा उपाय के तौर पर आस-पास के मकानों से निवासियों को तुरंत बाहर निकाल लिया। उन्होंने कहा कि स्थिति के नियंत्रण में आने तक उन्हें अस्थायी रूप से पास की एक मस्जिद में रखा जाएगा। आग लगने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News