चांद की सेल्फी देख लोग हुए दीवाने, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 04:27 PM (IST)

यरूशलमः चंद्रमा के अपने पहले मिशन पर गए एक इजराइली अंतरिक्ष यान ने धरती पर अपनी सेल्फी भेजी है। मिशन प्रमुख ने मंगलवार को यह जानकारी दी। परियोजना की अगुवाई कर रहे साझीदारों ने एक बयान में कहा है कि तस्वीर में ‘बेरेशीट’ अंतरिक्ष यान की पृष्ठभूमि में पृथ्वी ग्रह नजर आ रहा है। यह अंतरिक्ष यान इजराइल के युदेह में मिशन के नियंत्रण कक्ष से 37,600 किलोमीटर (23,360 मील) की दूरी पर स्थित है वहीं ये सेल्फी सोशल मीडिया पर #IsraeltotheMoon नाम से वायरल हो रही है।

एनजीओ स्पेसेल और सरकारी स्वामित्व वाली इजराइल एयरोस्पेस इंड्रस्टीज ने साथ मिल कर मानव रहित अंतरिक्ष यान बनाया है जिसे 22 फरवरी को रवाना किया गया था। अभी तक केवल रूस, अमेरिका और चीन ने ही चंद्रमा पर यह सफलता हासिल की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News