ईरान में वायु प्रदूषण का प्रकोप, शिक्षण संस्‍थान बंद रखने के आदेश

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 04:04 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारत की राजधानी दिल्‍ली में जहरीली हवा के कहर के बाद अब ईरान में भी वायु प्रदूषण का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इस कारण यहां के तमाम शिक्षण संस्‍थानों को शनिवार को बंद रखने का आदेश दिया गया। सिन्‍हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, शनिवार को तमाम शिक्षण संस्‍थानों को बंद कर दिया गया। भारी वायु प्रदूषण के कारण तेहरान के डिप्‍टी गर्वनर को शुक्रवार को यह घोषणा करनी पड़ी।

 

तेहरान प्रांत के वायु प्रदूषण जांच समिति ने कारों पर प्रतिबंध लगाने के साथ लोगों को पार्क व हरे भरे जगहों में सामूहिक गतिविधि में शामिल नहीं होने की सलाह दी है। 12 मिलियन जनसंख्‍या वाले तेहरान में वायु प्रदूषण खतरनाक स्‍तर पर पहुंच गया है। राजधानी के ऊपर आसमान में धुंध है। भारी ट्रैफिक, फैक्‍ट्री प्रदूषण और हवा व बारिश की कमी के कारण हवा की क्‍वालिटी और खराब हो गई है। कारज, इसफाहन और उर्मेया जैसे अन्‍य शहरों में भी हवा की गुणवत्‍ता गिरती जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News