59 Chinese Apps Ban: जानिए TikTok जैसी ऐप्स पर भारत सरकार के फैसले से क्यों परेशान हुआ चीन?

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 11:23 AM (IST)

नई दिल्ली: वास्तविक नियंत्रण रेखा यानि LAC पर चीन द्वारा बढ़ाए गए तनाव का जवाब भारत ने एक तरह की डिजिटल स्ट्राइक से दिया है। सोमवार को भारत सरकार ने टिकटॉक और शेयर इट जैसे 59 चाइनीज एप पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया। खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद सरकार ने कुल 59 चाइनीज ऐप्स को राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए प्रतिबंधित किया है। अब ये ऐप्स गूगल ऐप स्टोर से लेकर एप्पल स्टोर तक से डाउनलोड नहीं किए जा सकते। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रतिबंद से एप कंपनियों के अलावा चीनी सरकार को भी नुक्सान होने वाला है। दरअसल, चीन द्वारा तैयार हो रहे एक बड़े प्रोजेक्ट को भारत सरकार के इस फैसले से अरबों डॉलर का घाटा हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News