लॉस एंजिल्स की भीषण आग में कुरान बचाया मुस्लिम का घर ! जानें क्या है सच्चाई ?

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 11:16 AM (IST)

International Desk: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग की  भीषण तबाही की तस्वीरों के साथ ही लपटों से घिरे इलाके में सुरक्षित खड़े एक घर की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि लॉस एंजिल्स में मुस्लिम के इस घर में पवित्र कुरान की मौजूदगी के कारण यह आग से बच गया।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा जा रहा है कि यह घर लॉस एंजिल्स में है, जहां एक मुस्लिम शख्स का घर सिर्फ इसलिए सुरक्षित बच गया क्योंकि उसमें पवित्र कुरान रखी हुई थी। इन पोस्ट्स में इसे "अल्लाह का चमत्कार" बताया जा रहा है।  
 

📌The only house not burned in the Palisades fire in Los Angeles California, USA pic.twitter.com/26mOFdYH3N

— 𝕬𝖐ı𝖓𝖈ı (@soneerbozkurt) January 13, 2025


 हालांकि जब इस तस्वीर की सच्चाई का पता लगाया गया, तो इसका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं निकला।    वायरल तस्वीर की जांच करने के लिए इसे गूगल रिवर्स इमेज सर्च पर डाला गया। इसके जरिए पता चला कि यह तस्वीर डेढ़ साल पुरानी है और लॉस एंजिल्स की नहीं, बल्कि हवाई (Hawaii) के माउई आइलैंड की है। यह तस्वीर  अगस्त 2023 में माउई में लगी विनाशकारी आग के दौरान खींची गई थी।

 

 मिरर, डेली मेल, न्यूयॉर्क पोस्ट जैसी खबरों में बताया गया कि यह घर डोरा एटवाटर मिलिकिन और डडली लॉन्ग मिलिकिन-III नामक दंपति का है। उन्होंने कुछ समय पहले इस घर का रेनोवेशन कराया था, जिसमें फायर-रेसिस्टेंट मटीरियल का उपयोग किया गया था। यही वजह है कि यह घर आग से बच गया, जबकि आसपास के घर जलकर खाक हो गए। जांच में यह स्पष्ट हो गया कि वायरल तस्वीर का लॉस एंजिल्स, मुस्लिम, या पवित्र कुरान से कोई संबंध नहीं है। तस्वीर का इस्तेमाल गलत संदर्भ में किया जा रहा है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News