चीन में ‘हातो’ तूफान का कहर; 9 की मौत, हजारों बेघर

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2017 - 11:20 AM (IST)

बीजिंगः चीन के दक्षिणी गुआंगदोंग प्रांत के झुहाई में भीषण तूफान ‘हातो’ की वजह से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता है। हातो के रूप में चीन ने इस साल सर्वाधिक भीषण तूफान का सामना किया ।

स्थानीय मौसम विज्ञान ब्यूरो ने बताया कि तूफान ‘हातो’ के यहां पहुंचने से पर्ल नदी के मुहाने तक 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं और नजदीकी क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार रात 2 और लोगों के मारे जाने और 153 अन्य लोगों के घायल होने की पुष्टि की।

मकाओ में थोड़ी देर के लिए बिजली भी चली गई थी लेकिन रात दो बजे तक बहाल हो गई। गुआंगदोंग में चार लोगों की मौत हो गई और एक लापता है। सरकार ने 26,817 लोगों अस्थाई आश्रयों में स्थानांतरित किया गया है। यहां भूस्खलन, बाढ़ और अन्य भूवैज्ञानिक आपदाओं के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News