अफगानिस्तानः बारूदी सुरंग के पास अचानक भीषण विस्फोट, पास खेल रहे 9 बच्चों की हुई मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2024 - 04:28 PM (IST)

काबुल: पूर्वी अफगानिस्तान में  पुरानी बारूदी सुरंग के पास  हुए धमाके में नौ बच्चों की मौत हो गई। तालिबान के  प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। गजनी में तालिबान के सूचना और संस्कृति विभाग के निदेशक हमीदुल्ला निसार ने कहा कि बच्चों को गजनी प्रांत के गेरो जिले में अपने गांव के पास जो खदान मिली, वह दशकों पुरानी थी।

 

उन्होंने कहा कि रविवार को हुए विस्फोट में पांच लड़कों और चार लड़कियों की मौत हो गई, जिनकी उम्र 5 से 10 साल थी। अफगानिस्तान कई दशकों से युद्ध से पीड़ित चल रहा है और उन बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बना हुआ है जो अपने परिवारों के भरण-पोषण करने के लिए स्क्रैप धातु इकट्ठा करते हैं। ऐसे कई विस्फोट होने से कई लोग मारे जाते हैं या अपंग हो जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News