ट्रंप की रैली में हिजाब पहनना इस मुस्लिम महिला को पड़ा भारी

punjabkesari.in Saturday, Aug 20, 2016 - 11:49 AM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपलब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की रैली से एक मुस्लिम महिला को बाहर निकालने का मामला सामने आया है । दरअसल इस मुस्लिम महिला को जनवरी में भी ट्रंप की रैली से हिजाब पहनने के कारण बाहर निकाल दिया गया था और एक बार फिर उसे रैली से इसलिए बाहर निकाल दिया गया क्योंकि उसके हाथ में पेन से "सलाम" नामक शब्द लिखे पर्चे थे । 

'अशांति' फैलाने के नाम पर कार्यक्रम से निकाला बाहर

रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के सुरक्षा दल के एक सदस्य ने नॉर्थ कैरोलीना, चारलोटे में रैली की शुरुआत के पहले ही 'अशांति' फैलाने के नाम पर कार्यक्रम से उसे निकाल दिया । हामिद ने मीडिया से कहा, 'मैं बस लोगों को यह बताना चाहती हूं कि ट्रंप का समर्थन नहीं करने वाले मुसलमान ट्रंप का समर्थन करने वाले लोगों के साथ मिल सकते हैं ।' कार्यक्रम में हामिद कलम बांट रहीं थी जिसके साथ लाल गुलाब था और सलाम लिखा हुआ था जिसका अरबी में मतलब है शांति । हामिद ने कहा कि वह ट्रंप के प्रशंसकों के साथ सकारात्मक बातचीत के लिए रैली के भीतर गई थी । उन्होंने कहा, 'मुझे उस तरह की प्रतिक्रिया मिली। सच में यह एक अच्छा प्रयोग था।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News