Google को लगा 29 हजार करोड़ का जुर्माना... भड़के ट्रंप बोले - पहले एप्पल पर लगाया था, अगर ऐसी कार्रवाइयां बंद नहीं की तो...

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 05:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही व्यापार घाटा कम करने और अमेरिकी कंपनियों की सुरक्षा पर जोर दिया है। इसी बीच यूरोपीय ने Tech Company Google पर 2.9 बिलियन डॉलर (करीब 29 हजार करोड़ रुपये) का जुर्माना ठोका, जिसके बाद ट्रंप ने सख्त रुख दिखाया।

यह भी पढ़ें - अब इस देश की नीतियों पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, बोले- हम बहुत नाराज़ हैं, वे ऐसे कदम उठा रहे हैं जो...

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि यूरोप ने गूगल पर 3.5 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है, जो अमेरिकी कंपनियों और निवेश के खिलाफ भेदभावपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यूरोप पहले भी गूगल और अन्य अमेरिकी टेक कंपनियों पर भारी-भरकम जुर्माना लगा चुका है, जो अमेरिकी टैक्सपेयर के साथ नाइंसाफी है।

ट्रंप ने एप्पल का भी उदाहरण दिया

ट्रंप ने याद दिलाया कि पहले एप्पल पर 17 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया गया था, जो उनके अनुसार गलत था और कंपनी को वापस मिलना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यूरोप ने ऐसी कार्रवाइयां बंद नहीं कीं, तो उनकी सरकार धारा 301 के तहत कड़ा कदम उठाएगी और इन जुर्मानों को कानूनी चुनौती दी जाएगी।

यह भी पढ़ें - GST रिफॉर्म का फायदा: लॉन्च होते ही 6 लाख रुपये सस्ती हुई ये ड्रीम कार

यूरोप का आरोप: गूगल ने किया बाजार का दुरुपयोग

यूरोपीय आयोग का आरोप है कि गूगल ने डिजिटल विज्ञापन तकनीक में अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल किया। आयोग के मुताबिक, कंपनी अपनी सेवाओं को प्राथमिकता देती है और प्रतिस्पर्धियों व ऑनलाइन प्रकाशकों के साथ अनुचित व्यवहार करती है। इस विवाद ने अमेरिका और यूरोप के बीच टेक कंपनियों को लेकर चल रहे तनाव को और गहरा कर दिया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News