एक कॉल से बिगड़े भारत-अमेरिका के रिश्ते !  ट्रंप की नोबेल डिमांड पर भड़के मोदी, बोला  कड़वा सच तो लग गया टैरिफ

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 03:58 PM (IST)

Washington: अमेरिका के  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई एक फोन कॉल ने दोनों देशों के रिश्तों को बिगाड़ दिया था। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 17 जून को दोनों नेताओं के बीच हुई 35 मिनट की बातचीत  में ट्रंप ने मोदी से कहा था कि भारत भी उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करे।रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने दावा किया था कि पाकिस्तान उन्हें नोबेल के लिए नॉमिनेट कर रहा है क्योंकि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिन चले संघर्ष को खत्म कराया। इस पर मोदी भड़क गए और साफ कह दिया कि  सीजफायर अमेरिका या ट्रंप की वजह से नहीं, बल्कि भारत-पाकिस्तान के सीधे बातचीत से हुआ है। 

 

टेलीफोन कॉल से बिगड़े रिश्ते
मोदी के इस जवाब से ट्रंप नाराज हो गए और इसके बाद ही दोनों देशों के रिश्तों में दरार आनी शुरू हो गई। कुछ ही हफ्तों में अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया और दोनों देशों के बीच चल रही ट्रेड वार्ता टूट गई।

 

QUAD शिखर सम्मेलन पर भी असर
न्यूयॉर्क टाइम्स का दावा है कि ट्रंप ने मोदी को उसी बातचीत में वाइट हाउस आने का न्योता दिया था। उनकी योजना थी कि मोदी और पाकिस्तान के आर्मी चीफ  जनरल असीम मुनीर को एक साथ वाइट हाउस में डिनर पर बुलाकर हाथ मिलवाएं। लेकिन मोदी के सख्त रुख के बाद यह प्लान ध्वस्त हो गया और अब ट्रंप की भारत यात्रा तथा QUAD शिखर सम्मेलन का भविष्य भी अधर में लटक गया है।

 

 मजबूत नेता बनाम मजबूत नेता
रिपोर्ट में कहा गया है कि मोदी और ट्रंप दोनों ही मजबूत छवि वाले नेता हैं। अगर मोदी यह मान लेते कि सीजफायर ट्रंप की वजह से हुआ, तो यह भारत की कमजोरी और आत्मसमर्पण का संदेश देता। इसी कारण मोदी ने ट्रंप को कड़ा जवाब दिया और यह विवाद दोनों देशों के रिश्तों पर भारी पड़ गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News