अब इस देश की नीतियों पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, बोले- हम बहुत नाराज़ हैं, वे ऐसे कदम उठा रहे हैं जो...
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 05:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क : डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (5 सितंबर 2025) को ब्राज़ील सरकार की नीतियों पर निशाना साधा। ट्रंप ने कहा कि ब्राज़ील की वामपंथी नीतियां देश को नुकसान पहुंचा रही हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका और ब्राज़ील के लोगों के बीच रिश्ते अच्छे हैं। वॉशिंगटन में बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, 'हम ब्राज़ील से नाराज़ हैं, वे ऐसे कदम उठा रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। वहां की सरकार बहुत वामपंथी हो गई है और इससे ब्राज़ील को नुकसान हो रहा है।'
यह भी पढ़ें - GST रिफॉर्म का फायदा: लॉन्च होते ही 6 लाख रुपये सस्ती हुई ये ड्रीम कार
संयुक्त राष्ट्र महासभा पर विवाद
ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब अमेरिकी प्रशासन न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठकों में विदेशी प्रतिनिधिमंडलों की आवाजाही पर पाबंदी लगाने पर विचार कर रहा है। ट्रंप सरकार पहले ही फिलिस्तीनी नेता महमूद अब्बास और उनके प्रतिनिधिमंडल को वीज़ा देने से इनकार कर चुकी है। अब ईरान, सूडान, जिम्बाब्वे और ब्राज़ील के नेताओं पर भी ऐसे ही कदम उठाए जा सकते हैं। महासभा का उद्घाटन सत्र 22 सितंबर से शुरू होना है।
वॉशिंगटन-ब्रासीलिया के बीच तनाव
दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर पहले से ही तनाव है। ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुईज़ इनासियो लूला डी सिल्वा ने हाल ही में कहा था कि उनकी सरकार अमेरिका पर तुरंत जवाबी टैरिफ नहीं लगाएगी। साथ ही उन्होंने ट्रंप से दोबारा व्यापार वार्ता शुरू करने की अपील की थी।
यह भी पढ़ें - Heavy Rain Alert: आफत के अगले 24 घंटे, IMD ने इन जिलों मे जारी किया हाई अलर्ट
ब्राजील पर भारी टैरिफ
वर्तमान में ब्राजील को अमेरिका द्वारा 50% टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, अब तक ब्राजील ने कोई जवाबी कदम नहीं उठाया है, लेकिन उसके विदेशी वाणिज्य चैंबर (CAMEX) ने इस पर कानूनी जांच शुरू कर दी है कि क्या घरेलू कानून के तहत प्रतिकारी उपाय लागू किए जा सकते हैं।