संयुक्त राष्ट्र के पूर्व अधिकारी को बाल उत्पीड़न मामले में जेल की सजा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2019 - 03:54 PM (IST)

काठमांडू: नेपाल में बच्चों का यौन उत्पीड़न करने के मामले में संयुक्त राष्ट्र के एक पूर्व अधिकारी को जेल की सजा सुनाई गई है। कनाडा का पीटर जॉन डालगिश पहले जाना-पहचाना मानवतावादी भी रह चुका है। उसे शनिवार को दो मामलों में नौ साल और सात साल की सजा सुनाई गई।

जिला अदालत के एक अधिकारी ठाकुर तिरताल ने एएफपी को बताया कि डालगिश को 12 साल के एक बच्चे का उत्पीड़न करने के मामले में नौ साल की सजा और 14 साल के एक बच्चे के उत्पीड़न मामले में सात साल की सजा सुनाई गई। उन्होंने कहा कि यह फैसला करना न्यायाधीश के ऊपर है कि डालगिश नौ साल की सजा काटेगा या फिर 16 साल की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News