अल्जीरिया में जंगलों में लगी भीषण आग, अब तक 34 लोगों की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 01:14 AM (IST)

अल्जीयर्सः उत्तरी अल्जीरिया में जंगलों, पर्वतीय इलाकों में स्थित गांवों और शहरों में लगी आग में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई है जिनमें से 23 की मौत तटीय बेजाइया क्षेत्र में हुई है।
दैनिक समाचार पत्र ‘अल वाटन' की खबर के अनुसार, गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि आग रविवार को लगी थी और 80 फीसदी आग पर काबू पाया जा चुका है।
रक्षा मंत्रालय ने सोमवार रात को बताया कि आग से सबसे अधिक प्रभावित बेजाइया में मारे गए लोगों में 10 सैनिक शामिल हैं जो एक बचाव अभियान के दौरान आग की चपेट में आ गए थे।