भीषण सड़क हादसाः पैदल यात्रियों पर चढ़ी तेज रफ्तार कार, 10 लोगों को कुचला

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 02:39 PM (IST)

International Desk: जापान की राजधानी टोक्यो में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब एक कार ने सड़क पर चल रहे करीब 10 पैदल यात्रियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई अन्य को हल्की चोटें आईं। जापानी मीडिया के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद कार का ड्राइवर घटनास्थल से भाग गया, जिसे पुलिस ने थोड़ी देर बाद पकड़ लिया।

 

माइनिची अख़बार ने बताया कि ड्राइवर पर हिट-एंड-रन (टक्कर मारकर भागने) का मामला दर्ज किया गया है और उससे पूछताछ जारी है। जापान पुलिस ने अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।  अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही “विस्तृत अपडेट” देंगे। हादसे की सही वजह, कार की गति, ड्राइवर की मानसिक या शारीरिक स्थिति और दुर्घटना के समय की परिस्थितियों की जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। 

 

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हादसा एक व्यस्त सड़क पर हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि कई लोग दूर जा गिरे। एम्बुलेंस और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों में कम से कम दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। ड्राइवर की पहचान अभी उजागर नहीं की गई। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज, चश्मदीदों के बयान और वाहन की तकनीकी जांच के आधार पर घटना की तहकीकात कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News