ऑस्ट्रेलियाः BMW गाड़ी सवार युवक ने गर्भवती भारतीय महिला को कुचला, मां और अजन्मे बच्चे की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 01:45 PM (IST)
International Desk: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना में 33 वर्षीय भारतीय मूल की गर्भवती महिला समन्विता धरेश्वर की मौत हो गई। वह आठ महीने की गर्भवती थीं और जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली थीं। समन्विता पेशे से आईटी सिस्टम विश्लेषक थीं और Alsco Uniforms में टेस्ट एनालिस्ट के रूप में काम करती थीं।
पिछले सप्ताह रात लगभग 8 बजे वह अपने पति और तीन साल के बेटे के साथ हॉर्न्सबी इलाके में टहल रही थीं। इसी दौरान एक Kia Carnival कार ने उन्हें सड़क पार करने के लिए रुककर मौका दिया। तभी पीछे से तेज रफ्तार BMW ने Kia को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से Kia आगे की ओर धकेली गई और उसी दौरान समन्विता कार पार्क के प्रवेश द्वार पर टकरा गईं। पुलिस के अनुसार, उन्हें गंभीर चोटें आईं और तुरंत वेस्टमीड अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें और उनके अजन्मे बच्चे को नहीं बचा सके।
BMW चला रहा 19 वर्षीय युवक आरोन पापाजोग्लू, जो प्रोविजनल लाइसेंस पर था, दुर्घटना के बाद अपने घर से गिरफ्तार किया गया। उस पर खतरनाक ड्राइविंग, लापरवाह ड्राइविंग से मौत का कारण बनने और अजन्मे शिशु की मौत के आरोप लगाए गए हैं। अदालत ने मामले की गंभीरता देखते हुए उसकी जमानत खारिज कर दी। आरोपी पर न्यू साउथ वेल्स (NSW) के ‘Zoe’s Law’ के तहत कार्रवाई होगी, जिसके तहत अजन्मे बच्चे की मौत होने पर अतिरिक्त सजा दी जाती है।
