बांग्लादेश में भूंकप का कहर: 32 घंटे में चार बड़े झटके व 10 लोगों की मौत, विशेषज्ञ बोले-“यह सिर्फ शुरुआत”(Videos)

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 11:21 AM (IST)

International Desk:बांग्लादेश की राजधानी ढाका और आसपास के जिलों में भूंकप का सिलसिला थम नहीं रहा है। शुक्रवार सुबह आए 5.7 तीव्रता के भीषण भूकंप के बाद अगले 32 घंटे में तीन और झटके महसूस किए गए, जिससे पूरे देश में दहशत फैल गई है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ये सभी चार झटके किसी बड़े भूकंप के पूर्व संकेत (foreshocks) हो सकते हैं, इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है।

 

 
शुक्रवार के 5.7 तीव्रता वाले भूकंप ने ढाका, नरसिंगडी और मध्य बांग्लादेश के इलाकों में भारी नुकसान पहुंचाया। अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई सौ लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई इमारतों, खासकर पुराने ढांचे, में गंभीर दरारें आई हैं। शनिवार सुबह लगभग उसी समय पूरे देश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। शाम को ढाका और आसपास के जिलों में लगातार दो झटके आए ।

 

एक का केंद्र ढाका का बड्डा इलाका और दूसरे का केंद्र नरसिंगडी, जहां शुक्रवार का मुख्य भूकंप भी आया था। बांग्लादेश मौसमविज्ञान विभाग (बीएमडी) के वैज्ञानिक तारिफुल नवाज कबीर ने बताया शाम करीब 6 बजे दो झटके एक साथ आए। तीनों बाद वाले झटकों में से एक बड्डा के नीचे बहुत उथली गहराई पर था, जिससे कंपन ज्यादा महसूस हुआ भू-वैज्ञानिकों का मानना है कि लगातार झटके बताता है कि भूस्तर में दबाव तेजी से बढ़ रहा है। इसीलिए चारों झटकों को संभावित major earthquake का संकेत बताया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News