बाजार में भीड़ पर चढ़ गया बेकाबू ट्रक, 2 लोगों की मौत व 18 घायल
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 12:14 PM (IST)
International Desk: दक्षिण कोरिया के बुचियोन शहर में गुरुवार को एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जब एक ट्रक अचानक खुले बाजार में घुस गया और वहां पैदल चल रहे लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य लोग घायल हो गए। अग्निशमन विभाग और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब बाजार में सैकड़ों लोग रोजमर्रा की खरीदारी कर रहे थे। ट्रक अचानक नियंत्रण खो बैठा और भीड़ के बीच घुस गया।
बुचियोन पुलिस अधिकारी सोन ब्योंग-सैम ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस ने 60 वर्षीय ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि चालक शराब या मादक पदार्थ के नशे में नहीं था। अधिकारियों के अनुसार, हादसे में घायल हुए लोगों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और अब यह जांच की जा रही है कि वाहन में तकनीकी खराबी थी या चालक की लापरवाही इस दुर्घटना का कारण बनी।
बुचियोन, सियोल महानगरीय क्षेत्र का हिस्सा है और वहां का यह बाजार आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए मुख्य व्यापारिक केंद्र माना जाता है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने तुरंत क्षेत्र को खाली करा दिया। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल ट्रक चालक से लगातार पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ।
