बम ब्लास्ट से दहला पाकिस्तानः इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर खड़ी कार में भीषण विस्फोट, 12 की मौत व दर्जनों घायल (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 03:13 PM (IST)

Islamabad: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार सुबह एक भीषण धमाके ने पूरे देश को दहला दिया। यह विस्फोट फेडरल जुडिशियल कॉम्प्लेक्स (अदालत परिसर) के बाहर खड़ी एक  कार में हुआ, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल हो गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हो गईं और इलाके में अफरातफरी मच गई।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अदालत परिसर के बाहर एक संदिग्ध कार सुबह करीब 10:15 बजे पार्क की गई थी। कुछ ही मिनटों बाद अचानक जोरदार धमाका हुआ जिससे पूरा इलाका थर्रा उठा। प्रारंभिक जांच में यह इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट बताया जा रहा है। धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियाँ टूट गईं, और अदालत के बाहर मौजूद कई वकील, पुलिसकर्मी और नागरिक घायल हो गए।

  

🚨🇵🇰💥 Breaking

Massive Explosion 💥 reported at a court in Islamabad 9 dead 21 injured

False Flag of Asim Munir... pic.twitter.com/tEpYrupom7

— ₩ØⱤⱠĐ ₩₳Ɽ ₮ⱧɄ₦ĐɆⱤ (@coolfunnyninja) November 11, 2025

पूरा इलाका सील
धमाके के तुरंत बाद रेंजर, एफसी बल, और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को पाक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) अस्पताल और पॉलीक्लिनिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।   धमाके के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) ने घटनास्थल की जांच की और कार के अवशेषों से उच्च गुणवत्ता वाले विस्फोटक पदार्थ मिलने की पुष्टि की है। जहां यह विस्फोट हुआ, वहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, पीटीआई नेताओं, और कई आतंकी मामलों के आरोपियों के मुकदमे अक्सर चलते हैं। सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि यह हमला अदालत परिसर में चल रही किसी संवेदनशील सुनवाई को प्रभावित करने या भय पैदा करने के लिए किया गया।

  

🚨 BREAKING:- 🇵🇰💥 🔥

Massive Explosion 💥 reported at a court in Islamabad...False Flag of Asim Munir...Join teligram For Brutal video of Blast

Story developing.. pic.twitter.com/ExedSrInhN

— THE UNKNOWN MAN (@Theunk13) November 11, 2025

राजधानी में हाई अलर्ट, अदालतें बंद
इस्लामाबाद पुलिस ने धमाके के बाद पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। अदालतों की सुनवाई अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है।  स्कूलों और सरकारी कार्यालयों के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। धमाके के बाद स्थानीय नागरिकों में दहशत और गुस्सा दोनों है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सरकार से पूछा कि राजधानी जैसी हाई-सिक्योरिटी ज़ोन में इस तरह की बड़ी सुरक्षा चूक कैसे हो गई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News