अपनी रूस यात्रा के दौरान डोभाल ने की द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 12:04 AM (IST)

मॉस्कोः राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मंगलवार को मॉस्को में रूसी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पत्रुशेव के साथ भारत और रूस के बीच के द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने अगले महीने ईस्टर्न इकॉनोमिक फोरम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्लादिवोस्तोक दौरे की तैयरियों को लेकर भी चर्चा की। डोभाल पत्रुशेव के निमंत्रण पर रूस के दौरे पर आये हुए हैं।

भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया,‘‘दोनों पक्षों ने आतंकवाद-रोधी सहयोग को तेज करने के अपने इरादों को दोहराया।'' बयान में कहा गया, ‘‘दोनों देशों ने संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सिद्धांतों के लिए आपसी सहयोग की अपनी दीर्घकालिक नीति और इसमें किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप नहीं करने देने की बात दोहराई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘एनएसए अजीत डोभाल ने रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पत्रुशेव से मुलाकात की। दोनों पक्षों के बीच प्रधानमंत्री के व्लादिवोस्तोक दौरे, द्विपक्षीय सहयोग, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News