आपराधिक एवं खतरनाक है ट्रंप के बयान: हिलेरी

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2016 - 05:03 PM (IST)

वाशिंगटन:राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी की होड़ में आगे चल रहीं हिलेरी क्लिंटन ने मुस्लिम विरोधी जुमलेबाजी पर रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करते हुए उनके बयानों को ‘‘आपराधिक एवं खतरनाक’’ बताया । राष्ट्रपति पद के चुनाव की चर्चा में शिरकत करते हुए हिलेरी ने कहा, ‘‘हमें यह समझने की जरूरत है कि अमरीकी मुसलमान हमारी रक्षा की अगली पांत में हैं ।

इसकी ज्यादा गुंजाइश है कि वे जानते होंगे कि उनके परिवारों और उनके समुदायों में क्या हो रहा है और उन्हें यह एहसास होना जरूरी है कि वे ना सिर्फ आमंत्रित हैं बल्कि अमरीकी समाज में उनका स्वागत है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘तो, जब डोनाल्ड ट्रंप जैसा कोई शख्स और अन्य अमरीकी मुसलमानों के खिलाफ भावनात्मक गोलबंदी की तिकड़मबाजी करता है तो हमें देश में नुकसान होता है। यह ना सिर्फ आपराधिक है, बल्कि खतरनाक भी है।’’

हिलेरी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यही बात विदेशों के लिए है जहां हमें मुस्लिम देशों का एक गठबंधन बनाना है। हमें पता है कि यह कैसे करना है। मैंने एक गठबंधन बनाया जिसने ईरान पर प्रतिबंध लगाए जिससे हम उनके परमाणु हथियार कार्यक्रम बंद करने के लिए वार्ता की मेज पर आए।’’उन्होंने कहा, ‘‘जब अमरीका के राष्ट्रपति के लिए आपके पास एक अग्र्रणी उम्मीदवार है जो उनके धर्म का अपमान करता है तो आप मुस्लिम देशों को नहीं कह सकते कि आप उन्हें गठबंधन का हिस्सा बनाना चाहते हैं । इस तरह, आपको समग्रत: में देखना होगा, और हमें हर एक कोण से जाना होगा।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News