इटली में सिनेमाघरों, थियेटरों और संग्रहालयों को बंद करने के आदेश

punjabkesari.in Sunday, Mar 08, 2020 - 02:35 PM (IST)

रोम: इटली ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के अपने प्रयासों के तहत देश भर के सिनेमाघरों, थियेटरों और संग्रहालयों को बंद रखने का आदेश दिया है। प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे के हस्ताक्षर वाले शासनादेश में यह जानकारी दी गई है। सरकारी वेबसाइट पर प्रकाशित आदेश के मुताबिक उत्तरी इटली के कई इलाकों में 1.5 करोड़ लोगों को जबरन घरों में बंद रखने के अलावा सरकार ने देश भर में स्कूलों, नाइट क्लबों और कसीनो को भी बंद कर दिया है। चीन के बाहर कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित देशों में इटली का नाम सबसे ऊपर है जहां अब तक इस घातक बीमारी के चलते 230 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है।  

 

 

सिंगापुर में कोरोना वायरस के 8  और मामले
सिंगापुर में कोरोना वायरस के आठ नये मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही देश में इससे संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 138 हो गई है। इनमें से एक मामला सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के निर्वाचन क्षेत्र से सामने आया है। प्रधानमंत्री लूंग ने शनिवार शाम कहा कि नये मामलों में से एक मामला उनके निर्वाचन क्षेत्र टेक ग़ी जोन-जे से सामने आया है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित पाए गए आठ लोगों को नाजुक हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है और 48 लोगों की हालत स्थिर है और उसमें सुधार हो रहा है। कोरोना वायरस के ताजा मामले सामने आने के बाद देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 138 हो गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News