चीन में अब राष्ट्र गान का अनादर करने पर होगी 15 साल की जेल

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2017 - 04:17 AM (IST)

पेइचिंग: चीन में अगले महीने से राष्ट्र गान का अनादर करने पर अब 15 साल की जेल की सजा होगी। दरअसल चीनी संसद ने इसके अनुपयुक्त उपयोग के खिलाफ एक सख्त कानून पारित किया। 

चीन के राष्ट्र गान ‘मार्च ऑफ द वालंटियर्स’ की अब सिर्फ नैशनल पीपुल्स कांग्रेस के सत्रों के आरंभ और समाप्ति के मौकों सहित औपचारिक राजनीतिक सभाओं तथा राजनयिक मौकों सहित अन्य बड़े आधिकारिक कार्यक्रमों में इस्तेमाल की इजाजत होगी। अंत्येष्टि, अनुपयुक्त निजी मौकों, वाणिज्यिक विज्ञापनों या सार्वजनिक स्थानों पर पाश्र्व संगीत के तौर पर इसका इस्तेमाल गैर-कानूनी होगा। यह कानून 1 अक्तूबर से लागू होगा। इसका उल्लंघन करने वालों को 15 साल की कैद की सजा होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News