बीजिंग में 1200 कारखानों को बंद करने का आदेश

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2016 - 03:52 PM (IST)

बीजिंग:चीन की राजधानी बीजिंग में प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के कारण नगर प्रशासन ने 12 सौ कारखानों को बंद करने या उत्पादन में कटौती का आदेश दिया है।


नगर प्रशासन ने जिन1200 कारखानों को बंद करने या उत्पादन में कटौती करने के आदेश दिए हैं उसमें तेल रिफाइनरी सिनोपेक और भोजन संयंत्र कोफको भी शामिल हैं।चीन के उत्तर में धुंध बढ़ने के बाद पर्यावरण अधिकारियों ने कल रात रेड एलर्ट जारी किया जोकि बुधवार तक जारी रहेगा।


इस चेतावनी का मतलब यह है कि यातायात और निर्माण कार्य पर प्रतिबंध रहेगा तथा स्कूलों,अस्पतालों और व्यवसायों को नगर प्रशासन के परामर्श के तहत चलना होगा।नगर प्रशासन ने एक बयान में कहा कि प्रदूषण की चेतावनी के बाद सात सौ कंपनियों को पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया गया है जबकि सिनोपेक और कोफको सहित लगभग पांच सौ कंपनियों को उत्पादन में कटौती करने का आदेश दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News