चीन में कुत्तों को लेकर लगाए अजीब प्रतिबंध

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 04:32 PM (IST)

बीजिंगः दक्षिण पश्चिम चीन में एक शहर में प्रशासन ने दिन में कुत्तों को बाहर टहलाने  के अलावा पार्कों, शॉपिंग सेंटर, खेलने की जगहों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कुत्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। युन्नान प्रांत में वेनशान शहर में 29 अक्तूबर को जारी इस अध्यादेश को देश में सबसे कठोर कहा जा रहा है।
PunjabKesari
इसमें कहा गया है कि कुत्तों को सुबह सात बजे से पहले और रात 10 बजे के बाद ही बाहर टहलाया जा सकता है। इसमें यह भी कहा गया है कि कुत्तों की चेन एक मीटर (तीन फीट) से अधिक नहीं हो सकती है और उन्हें केवल वयस्क लोग ही टहला सकते हैं। गौरतलब है कि चीन में कुत्ते पालने पर कड़े नियम लागू हैं।
PunjabKesari
कम्युनिस्ट चीन के संस्थापक माओ त्से तुंग के कार्यकाल में पालतू जानवरों को पालने की प्रवृत्ति को बुर्जुआ शौक के तौर पर माना जाता था। हाल के कुछ दशकों में संपन्नता के बढऩे के साथ चीनी परिवारों में कुत्ते पालने का शौक बढ़ रहा है। कई शहर अब भी उन नियमों का पालन करते हैं कि किस इलाके में किस आकार के कुत्तों को पालना है। राजधानी बीजिंग में भी शहर के केन्द्र से बड़े आकार वाले कुत्तों पर प्रतिबंध है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News