बोलिवियाः मेयर को सड़क पर नंगे पैर दौड़ाया, लाल रंग डाल जबरन काट दिए बाल (Video viral)

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 12:12 PM (IST)

लॉस एंजलिसः दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया के एक छोटे कस्बे में प्रदर्शन के दौरान वहां की महिला मेयर के साथ प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने मेयर के साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया। भीड़ ने पहले तो काफी देर तक मेयर को नंगे पैर सड़कों पर खदेड़ा, उसके बाद उनके चेहरे पर लाल रंग लगाकर जबरन उनके बाल भी काट दिए। गवर्निस पास पार्टी की पेट्रीसिया एरेस को प्रदर्शनकारी घंटों सड़क पर दौड़ाते रहे।

PunjabKesari

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह महिला मेयर को बचाया। बताया जाता है कि राष्ट्रपति चुनावों के बाद से सरकार के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़पें हो रही हैं जिनमें अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के समूह ने विंटो में एक पुल को भी अपने कब्जे में ले लिया है।विंटो, बोलीविया का एक छोटा सा कस्बा है। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक राष्ट्रपति इवो मोरल्स के समर्थकों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। प्रदर्शनकारी इन मौतों में से एक छात्र की मौत के लिए विंटो की मेयर पेट्रीसिया एरेस को जिम्मेदार मान रहे हैं।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी मेयर को हत्यारा बताते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान कुछ नकाबपोश प्रदर्शनकारी वहां पहुंचे और उन्होंने मेयर को उनके कार्यालय से बाहर निकाल लिया। मेयर को नंगे पांव ही सड़क पर खदेड़ते हुए पुल तक लाया गया।इसके बाद मेयर को जमीन पर घुटनों के बल बैठा दिया गया और उनके पूरे शरीर पर लाल रंग लगा दिया गया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने मेयर के जबरन बाल काट दिए और उनसे इस्तीफा पत्र पर हस्ताक्षर भी ले लिए। विंटो में प्रदर्शन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मेयर सड़क पर भागती हुई दिखाई दे रही हैं और प्रदर्शनकारी उनके पीछे दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

वीडियो में दिख रहा है कि मेयर दौड़ते हुए सड़क पर गिर पड़ती हैं इसके बावजूद प्रदर्शनकारी उन्हें घेरे रहते हैं।मेयर खुद को बचाने की पूरी कोशिश करती हैं लेकिन वो कुछ नहीं कर पातीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह काफी घबराई हुई हैं।विंटो की मेयर को प्रदर्शनकारियों द्वारा घेर लिए जाने की खबर मिलते ही वहां पर पुलिस पहुंच गई और उन्होंने मेयर को बाइक में बैठा लिया और वहां से ले गई। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान उनके कार्यालय में भी काफी तोड़फोड़ की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News