ओबामा ने 2 मिनट के वीडियाे में कही दिल की बात!(VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2016 - 10:56 AM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका में चुनावों काे लेकर अमरीका समेत दुनिया के कुछ लोग परेशान हैं तो कुछ दुविधा में। इन सबके बीच राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्‍ट किया है। इस नए वीडियो में राष्‍ट्रपति ओबामा ने लोगों के तनाव और चिंताओं को कम करने की कोशिश की है। 

ओबामा ने क्‍या कहा?
राष्‍ट्रपति ओबामा इस वीडियो में यह कहते नजर आ रहे हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्‍या होगा, सूरज हर हाल में सुबह निकलेगा और अमरीका धरती पर एक महान राष्‍ट्र रहेगा। ओबामा ने मंगलवार की शाम बजफीड लाइव वीडियो में यह बात कही। राष्‍ट्रपति ओबामा ने राष्‍ट्रपति चुनावों को थकाने वाला, तनावपूर्ण और कभी-कभी अजीब सा करार दिया। ओबामा ने वीडियो के जरिए हर उस व्‍यक्ति को तसल्‍ली देने की कोशिश की जो चुनावों को लेकर अंत तक काफी तनाव में था। 

 



दो मिनट का वीडियो 
अपने 2 मिनट के वीडियाे में ओबामा अमरीकी नागरिकों को सीधे तौर पर संबोधित करते नजर आए। ओबामा कह रहे हैं लोकतंत्र हमेशा से कभी उग्र तो कभी गंभीर नजर आता है, अमरीका हमेशा शीर्ष पर रहेगा, जैसा हमेशा होता आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News