रूस का यूक्रेन में यात्री ट्रेन पर ड्रोन हमला; बोगियों के उड़ गए परखच्चे, दर्जनों लोग घायल (Video)
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 05:52 PM (IST)

International Desk:रूस ने यूक्रेन के खार्कीव-पोल्टावा क्षेत्र में स्थित देश की सबसे बड़ी गैस उत्पादन इकाई नैफ्टोगाज (Naftogaz) पर मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद उत्तरी सूमी क्षेत्र के शोस्तका रेलवे स्टेशन पर ड्रोन हमला किया, जिसमें कम से कम 30 लोग घायल हुए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस हमले को “क्रूर और आतंकवाद” बताते हुए कहा कि यह हमला सीधे यात्री ट्रेन और आम नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया।
A savage Russian drone strike on the railway station in Shostka, Sumy region. All emergency services are already on the scene and have begun helping people. All information about the injured is being established. So far, we know of at least 30 victims. Preliminary reports… pic.twitter.com/ZZoWfPmpL5
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) October 4, 2025
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें जलती हुई बोगियां और उड़ती खिड़कियां दिखाई गईं। उन्होंने कहा कि इस हमले में कई रेलकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुए और दुनिया को इसे नजरअंदाज करने का अधिकार नहीं है। क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह ह्रीहोरोव ने बताया कि रूस के ड्रोन ने शोस्तका से कीव जा रही ट्रेन को निशाना बनाया। स्थानीय प्रशासन प्रमुख ओक्साना तरासियुक ने कहा कि चिकित्सक और बचाव दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।
इससे पहले रूस ने यूक्रेन की पावर ग्रिड और प्राकृतिक गैस प्रतिष्ठानों पर भी हमले किए थे। रूसी ड्रोन और मिसाइल हमलों के कारण लगभग 50,000 घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। क्षेत्रीय संचालक चेर्निहिवोब्लेनेर्गो ने कहा कि उत्तरी शहर चेर्निहिव के निकट ऊर्जा सुविधाएं क्षतिग्रस्त हुईं और कई स्थानों पर आग लग गई। यूक्रेन की सेना ने भी रूस द्वारा उत्तर-पश्चिमी लेनिनग्राद क्षेत्र में एक प्रमुख तेल रिफाइनरी पर हमले का दावा किया है। इस हमले की वजह से नागरिक और बुनियादी सेवाओं पर गंभीर असर पड़ा है। रूस के लगातार हमले यूक्रेन की बुनियादी सुविधाओं और नागरिक जीवन को निशाना बना रहे हैं, और इससे यूरोप में सुरक्षा और ऊर्जा संकट की चिंताएं बढ़ गई हैं।