पेरिस: हमले के बाद ‘सेल्फी’ खींचने में मस्त था पुलिसकर्मी (video)

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2015 - 05:30 PM (IST)

नई दिल्ली: फ्रांस के पेरिस शहर में मैगजीन ‘चार्ली हेब्दो’ के दफ्तर पर हुए हमले में करीब 12 लोगों की हत्या कर दी गई। बुधवार को हुए इस आतंकी हमले में मैगजीन के संपादक स्टीफेन चार्बोनर सहित चार कार्टूनिस्ट की भी हत्या कर दी गई। इस घटना को अंजाम देने वाले तीन आतंकियों में से एक ने आत्मसमर्पण कर दिया है। 
 
लेकिन इस आतंकी हमले के बाद जहां एक ओर पेरिस में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई, वहीं दूसरी ओर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी की लापरवाही कैमरे में कैद हो गई।
 
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में चार्ली हेब्दो के बाहर तैनात यह पुलिसकर्मी अपने मोबाइल फोन से सेल्फी खींचता हुआ दिख रहा है। एक आतंकी हमले के बाद पुलिसकर्मी का यह रवैया पुलिस की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़ा करता है। इस वीडियो के सामने आने पर सोशल मीडिया पर स्थानीय पुलिस की गंभीरता को लेकर बहस छिड़ गई। लोगों ने पुलिसकर्मी के इस रवैये पर एतराज जताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News