पाकिस्तान :  खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादी हमलों में इस साल 42 पुलिसकर्मी मारे गए, 88 आतंकी भी किए ढेर

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2024 - 11:38 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में इस साल आतंकवाद संबंधी घटनाओं में 42 पुलिसकर्मी मारे गये हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पुलिस प्रमुख अख्तर हयात खान गंडापुर ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने इसी अवधि के दौरान विभिन्न अभियानों में 88 आतंकवादियों को मार गिराया है।

उन्होंने कहा कि जनवरी 2024 से अब तक प्रांत में आतंकवाद का मुकाबला करते हुए 42 पुलिसकर्मी मारे गए। उन्होंने कहा कि देश में हालिया आतंकवादी गतिविधियों के केंद्र रहे डेरा इस्माइल खान, लक्की मारवात और टैंक सहित दक्षिणी जिलों में कानून और व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News